बंद करे

हनुमत धाम

मुज़फ्फरनगर  जिले के शुक्रताल कस्बे में स्थित हनुमतधाम का निर्माण 1987 में हुआ था। हनुमान जी की 72 फीट ऊँची मूर्ति श्री सुदर्शन सिंह चक्र और इंदर कुमार ने स्थापित की थी। यह मूर्ति सहडोल के श्री केशव राम द्वारा बनाई गई थी और उसका उद्घाटन स्वामी कल्याणदेव महाराज ने किया था। मूर्ति के सामने, यज्ञशाला का एक खुला आंगन है और दूसरी तरफ कथा -मंच  है। मूर्ति के पीछे, भगवान राम, श्री राधा कृष्ण के मंदिर और श्री सुदर्शन चक्र की एक झोपड़ी हैं।

फोटो गैलरी

  • हनुमान जी की मूर्ति
  • हनुमान जी की मूर्ति सामने का दृष्य
  • हनुमान जी की मूर्ति एक अन्य दृष्य

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट देहरादून है l जो लगभग 98 किलोमीटर दूर है l दूसरा निकटतम हवाई अड्डा इंदिरा गाँधी नयी दिल्ली अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो लगभग 105 किलोमीटर दूर है l

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन मुज़फ्फरनगर है जो २८ किलोमीटर दूर हैं l

सड़क के द्वारा

भोपा प्राइवेट बस स्टैंड और मुज़फ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड से शुक्रताल के लिए नियमित बस सेवा है l शुक्रताल मुज़फ्फरनगर से २८ किलोमीटर दूर है l