• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

वहलना

वहलना जैनों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। इस साइट में एक मस्जिद, एक शिव मंदिर और जैन मंदिर एक समान दीवार साझा करते हैं, जो धर्मनिरपेक्षता को दर्शाते हैं। बहलना जैन मंदिर, जिसे श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशयक्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है, में भगवान पार्वनाथ के एक पुराने मूर्ति है। इस मंदिर परिसर में भी 57 फीट की ऊंचाई वाली मनस्थम और एक नैचुरोपैथी अस्पताल और रिसर्च सेंटर है। जैन मंदिर में  पार्श्वनाथ जी की नव निर्मित 31 फीट मोनोलिथ प्रतिमा स्थापित की गई है। बहलना मुज़फ्फरनगर शहर से 4 किमी दूर स्थित एक छोटा सा औद्योगिक गांव है।

फोटो गैलरी

  • मूलनायक पार्श्वनाथ मूर्ति
  • मूलनायक पार्श्वनाथ मूर्ति अन्य दृष्य
  • मूलनायक पार्श्वनाथ मूर्ति निकट दृष्य

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा ९७ किलोमीटर दूर जॉली ग्रांट देहरादून में है l दूसरा हवाई अड्डा १०४ किलोमीटर दूर इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय नयी दिल्ली में स्थित है l

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन 4 किलोमीटर दूर मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन है l

सड़क के द्वारा

निकटतम बस अड्डा 4 किलोमीटर दूर मुज़फ्फरनगर रोडवेज बस अड्डा है l