श्री पंचमुखी महादेव मंदिर
श्री सिद्ध रुद्रेश्वर पशुपतिनाथ महादेव पंचमुखी शिव मंदिर संभलहेड़ा – नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तरह ही यह मंदिर बहुत पुराना शिव मंदिर है। नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के बाद इस मंदिर में विश्व का दूसरा बहुत खूबसूरत पंचमुमुखी शिवलिंग स्थापित है जो बहुत महंगे पत्थर कासौटी द्वारा बनाया गया है। इस मंदिर में मां गंगा, गणेश गौरी, लक्ष्मी-नारायण और गरुण देवता की मूर्ति भी स्थापित हैं । यह गांव संभलहेड़ा (एक बहुत छोटा गांव) जानसठ तहसील हेड कवाटर से लगभग ८ किलोमीटर दूर है ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट देहरादून है l जो लगभग १२६ किलोमीटर दूर है l दूसरा निकटतम हवाई अड्डा इंदिरा गाँधी नयी दिल्ली अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो लगभग १३३ किलोमीटर दूर है l
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन मुज़फ्फरनगर है जो २८ किलोमीटर दूर हैं l
सड़क के द्वारा
संभलहेडा वाया जानसठ होकर पहुंचा जा सकता है l जानसठ मुज़फ्फरनगर से लगभग १९ किलोमीटर है l जबकि संभलहेडा जानसठ से लगभग ९ किलोमीटर है l जानसठ से संभलहेडा के लिए प्राइवेट बस सेवा है l संभलहेडा मुज़फ्फरनगर से लगभग २८ किलोमीटर है l